विजयनगर (अजमेर).राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में राजनीतिक दलों के बीच सियासी खींचतान जारी है. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अजमेर के विजयनगर में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ''देश जब से आजाद हुआ, तभी से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी और देशवासियों को भटका रही थी.''
उन्होंने कहा- ''पीएम मोदी जब 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया. उसके बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.'' शाह ने कहा- ''22 जनवरी को फिर से दिवाली मनाना है. उस दिन पूरे राजस्थान में दूसरी दीपावली मनानी है. हमने घोषणा पत्र में वादा किया है कि भाजपा की सरकार आने पर बारी-बारी से राज्य के लोगों को हम अयोध्या ले जाएंगे.''
इसे भी पढ़ें -प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है
गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति की :जनसभा के दौरान अमित शाह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी है. उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- ''इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला.'' शाह ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है.
अपराध, तुष्टिकरण, महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन : अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा- ''गहलोत सरकार ने पांच साल में पेपर लीक करके राजस्थान के 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद किया है. साथ ही अपराध, तुष्टिकरण, महिला और दलितों पर अत्याचार के मामले में आज राजस्थान पहले नंबर पर है.'' उन्होंने आगे कहा- ''इसके अलावा राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में भी नंबर वन है. इसी प्रकार पेपर लीक के मामले में भी नंबर एक है. शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम कर दिया है.''