दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया को अगले 18 महीने तक हर छह दिन पर मिलेगा नया विमान : एयर इंडिया के सीईओ - एसोसिएशन ऑफ एशिया पैसिफिक एयरलाइंस

एयर इंडिया के प्रबंधन पर उसके कर्मचारियों के उत्पीड़न के आरोप के बीच एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैम्पवेल विल्सन ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी को हर छह दिन में एक नया विमान मिलेगा. Air India News, Air India set to receive new aircraft, new aircraft every six days

Air India set to receive new aircraft
एसोसिएशन ऑफ एशिया पैसिफिक एयरलाइंस

By PTI

Published : Nov 11, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:22 AM IST

एयर इंडिया को अगले 18 महीने तक हर छह दिन पर मिलेगा नया विमान : एयर इंडिया के सीईओ

नई दिल्ली: एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैम्पवेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया है और अगले 18 महीनों तक इसे हर छह दिन पर एक नया विमान मिलेगा. उन्होंने एसोसिएशन ऑफ एशिया पैसिफिक एयरलाइंस के अध्यक्षों की 67वीं बैठक में कहा कि हमारे पास नए विमान हैं. हम कई नए चालक दल और कर्मचारियों की भर्ती कर रहे हैं. प्रशिक्षण व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं और अभी और काम करना बाकी है. हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं.

सत्र में विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया के ज्यादातर ग्राहक विश्वसनीयता और समय की पाबंदी चाहते हैं. हमारे सामने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की चुनौती है. विल्सन ने कहा कि इसके अलावा, नए विमानों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगाया जा रहा है और अधिकतर ठप पड़े विमानों को सेवा में लाया गया है.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने आठ प्रतिशत की संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था की सेवा के लिए 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. अगले 18 महीनों में हर छह दिन में एक नया विमान प्राप्त करने की तैयारी है. विल्सन ने अन्य एयरलाइंस के साथ प्रतिस्पर्धा करने और एयर इंडिया के लिए ट्रैफिक बढ़ाने का भी भरोसा जताया.

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details