दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

C 17 Globemaster stuck : वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर लेह हवाईअड्डे पर अटका, कई उड़ानें रद्द

लेह हवाईअड्डे से आने-जाने वाली लगभग सभी उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी गईं, क्योंकि भारतीय वायु सेना का एक परिवहन विमान तकनीकी समस्या के कारण अपने एकमात्र रनवे पर अटका हुआ है.

C 17 Globemaster stuck
वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर

By

Published : May 16, 2023, 8:25 PM IST

श्रीनगर:भारतीय वायु सेना का एक परिवहन विमान मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह हवाईअड्डे के रनवे पर फंस गया (Air Force C17 Globemaster stuck at Leh airport), जिससे हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं.

हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, C17 ग्लोबमास्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते आज सुबह से ही निजी कंपनियों का कोई भी विमान एयरपोर्ट से न तो उड़ान भर सका है और न ही उतर सका है.

अधिकारी ने कहा, 'सभी निजी एयरलाइंस को कल सुबह तक यहां अपनी सेवाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हमें उम्मीद है कि कल सुबह तक रनवे साफ हो जाएगा और वायुसेना के परिवहन विमान अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे.'

विस्तारा ने अपने ट्विटर पोस्ट में दावा किया है कि दिल्ली से लेह जाने वाली उसकी फ्लाइट दिल्ली लौट रही है क्योंकि लेह एयरपोर्ट पर पाबंदियां लगाई गई हैं.

इसी तरह एयर इंडिया ने भी अपनी एक फ्लाइट रद्द कर दी जबकि दूसरी को श्रीनगर डायवर्ट कर दिया. इस बीच, इंडिगो ने लेह के लिए अपनी सभी चार उड़ानें रद्द कर दी हैं.

इंडिगो के एक यात्री ने ट्वीट किया '@IndiGo6E के दुर्भाग्यपूर्ण यात्री दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं क्योंकि इंडिगो ने लेह के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं! इंडिगो हमें कल लेने के लिए तैयार नहीं है और समायोजित करने के लिए तैयार नहीं है.'

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'रनवे पर आईएएफ की तकनीकी समस्या के कारण आज चंडीगढ़ से लेह के लिए मेरी उड़ान रद्द कर दी गई. हवाई अड्डे पर, मुझे बताया गया कि मुझे कल एक अतिरिक्त उड़ान प्रदान की जाएगी. अब कस्टमर केयर बता रहा है कि 23 मई तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है.'

हालांकि एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस ने ट्विटर पर अपने यात्रियों से उनके मुद्दों को हल करने के लिए संपर्क किया है.

पढ़ें- Indigo Flight में महिला क्रू मेंबर से दुर्व्यवहार करने वाला शराबी पैसेंजर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details