दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 सितंबर की बगावत के 1 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला राजस्थान दौरा आज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं. सभी की निगाहें है कि कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोलते हैं.

AICC president Mallikarjuna Kharge rajasthan visit news
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला राजस्थान दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:52 AM IST

जयपुर.साल 2022 में 25 सितम्बर को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हुआ, वह अब ऐसा इतिहास बन चुका है जिसे शायद कोई भी कांग्रेसी याद नहीं रखना चाहे. राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की 25 सितंबर की बगावत ही वह कारण बनी, जिसके चलते 25 सितंबर को राजस्थान में पर्यवेक्षक बनकर आए मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस की सुप्रीम पोस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मिला.

25 सितंबर 2022 के बाद आज 6 सितंबर 2023 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला राजस्थान दौरा होगा. जिसमें वह भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व शुरुआत भी करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़ग़े आज सुबह 12.30 बजे भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज आएंगे भीलवाड़ा, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना होगी लॉंच, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही सम्मेलन को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन एवं वीरेन्द्र सिंह राठौड़ भी सम्बोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, मंडल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पार्टी विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसद, सांसद प्रत्याशियों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में साथियों सहित सम्मेलन में शामिल हों.

पढ़ें भीलवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे खड़गे और सीएम गहलोत

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11 बजे नई दिल्ली से स्पेशल विमान से 11.50 पर किशनगढ़
12 बजे हेलीकॉप्टर से गुलाबपुरा भीलवाड़ा
12.30 से 2.15 किसान सम्मेलन
2.15 से 3 बजे तक कांग्रेस नेताओं से चर्चा
3 बजे हेलीकॉप्टर से गुलाबपुरा से किशनगढ़
3.45 पर किशनगढ़ से नई दिल्ली

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details