दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : अस्थायी रूप से बंद हुई सी-प्लेन सर्विस, जानें क्या है मामला - मेंटेनेंस के लिए फिर बंद

अहमदाबाद से केवड़िया के बीच सी प्‍लेन शुरू करने वाली कंपनी स्‍पाइस शटल ने अपने वेबसाइट पर सेवा बंद होने की जानकारी दी है. विमान की हर दूसरे दिन जांच अहमदबाद में ही की जाती थी, लेकिन सर्विस स्‍टेशन शुरू नहीं हो पाया है.

Gujarat Kevadia Seaplane
सीप्लेन सर्विस

By

Published : Nov 29, 2020, 5:20 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद से केवड़िया के लिए शुरू की गई सी प्‍लेन सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. विमान को सर्विस के लिए मालदीव भेजा गया है. इस विमान के वापस आने तक यह सेवा बंद रहेगी. इसका परिचालन करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने इसकी जानकारी दी.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, विमान के अनिवार्य रखरखाव के कारण परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इसे रखरखाव के लिये मालदीव स्थित एक संयंत्र में ले जाना होगा, क्योंकि अहमदाबाद में इस तरह का एक संयंत्र अभी निर्माणाधीन ही है. 15 दिन बाद ही सी प्‍लेन सेवा शुरू हो पाएगी. कंपनी ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद परिचालन पुन: शुरू हो जायेगा.

पढ़ें: ताजमहल के ऑनलाइन टिकट सिस्टम में बदलाव, पढ़ें खबर

बता दें कि इस सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की थी. गुजरात में सी प्‍लेन की सेवा पहली बार शुरू हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details