अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद से केवड़िया के लिए शुरू की गई सी प्लेन सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. विमान को सर्विस के लिए मालदीव भेजा गया है. इस विमान के वापस आने तक यह सेवा बंद रहेगी. इसका परिचालन करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने इसकी जानकारी दी.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, विमान के अनिवार्य रखरखाव के कारण परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इसे रखरखाव के लिये मालदीव स्थित एक संयंत्र में ले जाना होगा, क्योंकि अहमदाबाद में इस तरह का एक संयंत्र अभी निर्माणाधीन ही है. 15 दिन बाद ही सी प्लेन सेवा शुरू हो पाएगी. कंपनी ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद परिचालन पुन: शुरू हो जायेगा.