दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में महिला के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, होम स्टे बन गया था देह व्यापार का अड्डा - Gang rape in home stay

आगरा में गैंगरेप (Gang Rape in Agra) पीड़िता ने बताया कि होम स्टे को देह व्यापार का अड्डा बनाया गया था. यहां ग्राहकों के सामने आगरा के साथ ही दिल्ली और दूसरे शहरों से युवतियां बुलाकर परोसी जाती थी. साथ ही यहां का किराया घंटे के हिसाब से लिया जाता था.

1
1

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 11:52 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ताजनगरी के होम स्टे में गैंगरेप की जांच में पुलिस के सामने चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. रिच होम स्टे संचालक रवि राठौर के देह व्यापार का अड्डा था. यहां ग्राहकों के सामने युवतियां परोसी जाती थीं. यहां पर आगरा के साथ ही दिल्ली और दूसरे शहरों से भी युवतियां बुलाई जाती थीं. गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस के सामने पूछताछ में यह खुलासा किया किया है.

पुलिस कार्रवाई के चलते होम स्टे में देह व्यापार
गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यहां घंटे के हिसाब से रूम दिए जाते थे. आरोपी ने देह व्यापार में स्पा और मसाज सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई के चलते किराये पर होम स्टे शुरू किया था. पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि शहर में होम स्टे और बजट होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है. इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे होम स्टे और बजट होटल के नाम सामने आये हैं.

घर जाने की जिद पर किया गैंगरेप
ताजनगरी के फेस टू स्थित रिच होम स्टे में बीते शनिवार की रात महिला के साथ मारपीट और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें रिच होम स्टे संचालक के सहयोगी और अन्य लोग शामिल थे. यहां पीड़िता को ब्लैकमेल कर देह व्यापार कराया जाता था. पीड़िता द्वारा इसका विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया था. इसके साथ ही पीड़िता को एक ग्राहक के साथ जबरन कमरे में बंद कर दिया था. उस कमरे में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला द्वारा घर जाने की जिद पर रिज होम स्टे के संचालक और उसके सहयोगियों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतार दिए गए. इसके बाद महिला के साथ पांच लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीयल लोग जमा हो गए थे. साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में उतारा
पीड़िता ने एसीपी सदर अर्चना सिंह को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले वो आरोपियों के संपर्क में आई थी. तब आरोपी एक होटल चलाते थे. आरोपियों ने उसे 10 हजार रुपये महीना वेतन देने का वादा करके नौकरी पर रखा था. इसी दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसे वायरल करने की धमकी देकर उससे देह व्यापार कराते थे. जब भी उसने इनकार किया तो उसे बदनाम करने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि बदनामी और परिवार की खातिर वह चुप थी. आरोपियों के जुल्म सह रही थी. इस दौरान आरोपी उसकी रकम भी हड़प चुके हैं.

पूजा करने के बहाने बुलाकर ग्राहक के सामने परोसी
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़िता को दीपावली पर आरोपियों ने पूजन के लिए होम स्टे पर बुलाया था. जहां उसे जबरन शराब पिलाई गई. इसके बाद रिच होम स्टे के संचालक रवि ने उसे रातभर रुकने के लिए बोला. जब पीड़िता ने इनकार किया तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. कहा कि, दो ग्राहक आने वाले हैं. 5 हजार रुपये मिलेंगे. जबरन उसे एक अज्ञात व्यक्ति के साथ कमरे में बंद कर दिया गया. व्यक्ति ने उसके साथ दुराचार किया. इसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया. पीड़िता ने जब रात-भर रुकने की बजाय अपने घर जाने लगी तो आरोपियों ने उसे पकड़ कर डराया. सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी. सहकर्मी रिया के इशारे पर संचालक और अन्य कर्मचारियों ने उसके कपड़े उतार दिए. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसके साथ बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला का गैंगरेप से पहले और बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए हैं. वायरल वीडियो आरोपियों की हैवानियत दिखा रहे हैं.

इन धाराओं में मुकदमा, फरार की तलाश
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि मुकदमे में रिच होम स्टे संचालक रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष, कुमार, सोनू, अशोक और एक अज्ञात नामजद हैं. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप, मारपीट, जानलेवा हमला, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ताजगंज पुलिस ने रवि राठौर, देव किशोर, जितेंद्र राठौर, मनीष कुमार और रिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अन्य की तलाश जारी है. पीडिता का मेडिकल कराया है. उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे. जो दो अज्ञात आरोपी हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

ग्राहकों के सामने परोसी जाती थी लड़कियां
एसीपी ने बताया कि आरोपी रवि ने रिच होम स्टे किराए पर शुरू किया था. हर माह 45 हजार रुपये महीने किराया तय था. होम स्टे को बंद कराकर उसके खिलाफ प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. होम स्टे में कोई रजिस्टर नहीं था. पीड़िता से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि होम स्टे में ग्राहकों के सामने लड़कियां परोसी जाती थीं. शहर के कई अन्य होम स्टे और बजट होटल में देह व्यापार के लिए घंटे के हिसाब से रूम दिए जाते हैं. यहां पर आगरा के साथ ही दिल्ली और दूसरे शहर से भी काॅल गर्ल बुलाई जाती हैं. जो ग्राहकों के सामने पेश की जाती हैं.

यह भी पढे़ं- आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, कार में सवार छह दोस्तों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details