दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैंगोंग क्षेत्र से सैनिकों के हटने के बाद खतरा कम हुआ, पर खत्म नहीं : नरवणे

थलसेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों के हटने के बाद भारत के लिए खतरा बिल्कुल खत्म नहीं हुआ है. नरवणे ने यह बातें 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव' में कहीं.

नरवणे
नरवणे

By

Published : Mar 25, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : थलसेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के साथ समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों के हटने के बाद भारत के लिए खतरा केवल कम हुआ है, लेकिन यह बिल्कुल खत्म नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में उन क्षेत्रों में अब भी बैठे हैं जो पिछले साल मई में गतिरोध शुरू होने से पहले भारत के नियंत्रण में थे.

पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति का संदर्भ देते हुए नरवणे ने 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव' में कहा कि पीछे के क्षेत्रों में सैन्य शक्ति उसी तरह बरकरार है, जिस तरह यह सीमा पर तनाव के चरम पर पहुंचने के समय थी.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, दो जवान शहीद

सत्र में यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी से सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीनी भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र में नहीं आए हैं, नरवणे ने 'हां' में जवाब दिया.

उन्होंने कहा, 'हां, बिलकुल.' नरवणे ने यह भी कहा कि क्षेत्र में गश्त शुरू नहीं हुई है, क्योंकि तनाव अब भी काफी है और टकराव की स्थिति हमेशा रहती है.

उन्होंने कहा, 'अभी कुछ क्षेत्र हैं जहां हमें चर्चा करनी है, लेकिन सभी चीजों को मिलाकर मुझे लगता है कि यह विश्वास करने के लिए हमारे पास काफी मजबूत आधार है कि हम अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे.'

विशिष्ट तौर पर यह पूछे जाने पर कि क्या चीनी अब भी उन क्षेत्रों में बैठे हैं जो अप्रैल 2020 से पहले भारत के नियंत्रण में थे, नरवणे ने कहा, 'नहीं, यह एक गलत बयान होगा.'

उन्होंने कहा, 'ऐसे क्षेत्र हैं जो किसी के नियंत्रण में नहीं हैं. इसलिए जहां हम नियंत्रण कर रहे हैं, हम उन क्षेत्रों में थे और जहां वे (चीनी) नियंत्रण कर रहे हैं, वे उन क्षेत्रों में थे.'

पढ़ें :एंटीलिया मामला : आरोपी विनय शिंदे के घर से प्रिंटर जब्त, इसी से प्रिंट हुआ था धमकी भरा लेटर

थलसेना प्रमुख ने कहा, 'वास्तविक नियंत्रण रेखा पर समूचा मुद्दा इन 'ग्रे' क्षेत्रों की वजह से है. क्योंकि कोई चिन्हित वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है और अलग-अलग दावे तथा अवधारणाएं हैं. आप यह बयान नहीं दे सकते कि मैं कहां हूं, वह कहां है.'

उन्होंने कहा कि जब तक सैनिक पीछे के इलाकों से नहीं लौटते तब तक यह कहना संभव नहीं होगा कि चीजें सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details