दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, देर रात बाजार से घर लौट रही थी महिला - gang rape with woman

आंध्र प्रदेश के ओंगोल मण्डल में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Woman Was Gang-Raped) का मामला सामने आया है. महिला के साथ मंगलवार की रात सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जब वह बाजार से अपने घर लौट रही थी.

महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म
महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म

By

Published : Oct 14, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 9:03 PM IST

ओंगोल (आंध्र प्रदेश): राज्य के ओंगोल मण्डल में रोजगार के सिलसिले में अपने पैतृक गांव लौट रही महिला के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म (Woman Was Gang-Raped) को अंजाम दिया. हालांकि यह घटना काफी देर से प्रकाश में आई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रकाशम जिले के ओंगोल मण्डल के कोप्पोलू और गुथिकोंडावरिपालेम गांवों के बीच मंगलवार की रात हुई थी. ओंगोल तालुका पुलिस के अनुसार, एक विवाहित महिला प्रतिदिन दोपहिया वाहन से ओंगोल आती है और सब्जियां बेचती है, जिसके बाद वह वापस चली जाती है.

मंगलवार की रात 10.30 बजे वह अपने गृहनगर जा रही थी तभी दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने उसका पीछा किया. इसके बाद उसकी गाड़ी को सुनसान इलाके में टक्कर मार दी और महिला को घसीटकर पास की झाड़ियों में ले गए. महिला ने चिल्लाकर मदद मांगी और विरोध किया, लेकिन हार नहीं मानी. महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. देर तक घर वापस नहीं आने पर महिला के परिजन चिंतित हो उसकी तलाश के लिए निकले.

जब रास्ते में परिजनों को महिला मिली तो उसने परिजनों को बताया कि उस पर दो युवकों ने उस पर हमला किया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब परिजनों ने आरोपियों की तलाश शुरू की, तो वे कोठापट्टनम रोड पर एक पेट्रोल पंप पर पकड़े गए. लेकिन वे वहां से भागने में कामयाब हो गए. पीड़िता ने बुधवार रात पुलिस में शिकायत की. ओंगोल डीएसपी यू. नागराजू और तालुका सीआई वी. श्रीनिवास रेड्डी ने पीड़ित से पूछताछ की और जानकारी हासिल की.

पढ़ें:पश्चिम बंगाल: युवक का थाने के सामने हाई वोल्टेज हंगामा, खुद को रखा चाकू की नोंक पर, वीडियो

इसके बाद गुरुवार को वे मौके पर पहुंचे और जांच की. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ओंगोल जीजीएच ले जाया गया. जांच के बाद पुलिस ने कोप्पोलू गांव के पास मछली तालाबों पर चौकीदार रहे दो युवकों को इस दुष्कर्म के मामले का दोषी पाया है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details