बाराबंकीः करीब 28 साल पहले एक भैंसे की मौत के मामले में जमानत पाने के बाद आज तक हाजिर न होने पर कोर्ट ने 83 साल के आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. पुलिस ने जब आरोपी बुजुर्ग को देखा तो असमंजस में पड़ गई. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी देकर बैरंग लौट गई.
दरअसल, बाराबंकी के नगर कोतवाली के दयानंद नगर मोहल्ले के रहने वाले 83 वर्षीय अच्छन पुत्र मुनव्वर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बाराबंकी डिपो में बतौर चालक तैनात थे. साल 1995 में अच्छन सरकारी स्टोर वाहन लेकर विभाग का सामान लेने बरेली गए थे. जब बरेली से वह बाराबंकी के लिए लौट रहे थे तभी रास्ते मे फरीदपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर बस के सामने एक वाहन आ गया, जिस पर भैंसा लदा था.
अच्छन जब तक बस को संभालते उनकी बस सामने के वाहन से टकरा गई जिसमें भैंसे की मौत हो गई. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया. फरीदपुर थाने में चालक अच्छन के विरुद्ध अपराध संख्या- 264/95 , अंतर्गत धारा 279, 337, 338 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सुबह पुलिस ने अच्छन का चालान भेज दिया.
मामले में चालक अच्छन को उस वक्त जमानत मिल गई थी और बस को छोड़ दिया गया था. उसके बाद वह कभी अदालत में हाजिर नहीं हुए और न ही उनके पास कोई वारंट पहुंचा.उन्हें यह भी नही पता कि मुकदमा चल भी रहा था या नही. तकरीबन 20 साल पहले अच्छन सेवानिवृत्त भी हो गए लेकिन जब बीती 21 जून को अचानक उनके घर पुलिस पहुंची और बरेली के फरीदपुर मामले में गिरफ्तारी वारंट बताया तो अच्छन के पैरों तले जमीन खिसक गई.