नई दिल्ली : अभी देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. गोवा, पंजाब, उत्तराखंड में वोटिंग हो चुकी है. उत्तरप्रदेश में तीन चरणों की वोटिंग होनी है. यूपी के अलावा पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में भी चुनावी घमासान मचा है. 16 जिलों वाले मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में यहां 12वीं विधानसभा अस्तित्व में आई थी. अब 13वीं विधानसभा के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस बार मणिपुर के चुनाव मैदान में कुल 265 प्रत्याशी हैं, लेकिन इन प्रत्याशियों में केवल 17 महिलाएं हैं. मणिपुर में महिला वोटरों की संख्या 10.57 लाख है जबकि 9.90 लाख पुरुष मतदाता हैं.
अभी मणिपुर में भाजपा की नेतृत्व वाली NDA गठबंधन की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 86.63 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस को 28 सीटें और भाजपा को 21 सीटें मिली थीं. मगर बीजेपी ने NPF के चार, NPP के चार, LJP के एक सदस्यों के सहारे सत्ता हासिल कर ली. इस तरह कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक पांच साल तक विपक्ष की भूमिका निभाती रही. इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि सात ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. चुनाव होने तक कांग्रेस के पास सिर्फ 15 विधायक बचे हैं.
सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के कारण मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 काफी संवेदनशील हो गया है. इस बार कांग्रेस ने तुरुप का पत्ता फेंकते हुए अफ्सपा (AFSPA) कानून को निरस्त करने को चुनावी मुद्दा बना लिया है. हालांकि 2017 से पहले दो दशक तक मणिपुर में राज करने वाली कांग्रेस ने इस कानून को हटाने की चर्चा सत्ता में रहने के दौरान कभी नहीं की थी. अफ्सपा मणिपुर में पिछले तीन दशकों से अधिक समय से लागू है. अफ्सपा (AFSPA) के मसले पर बीजेपी खामोश है. उसके घोषणापत्र में भी इस पर कोई राय नहीं रखी गई है. छोटे दलों जनता दल यूनाइटेड, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने अफस्पा हटाने का वादा किया है.
आखिर अफस्पा क्यों बना मणिपुर में मुद्दा
पिछले साल भारतीय सेना के कुछ जवानों ने आतंकवादी समझकर नागालैंड के मोन जिले में 13 आम नागरिकों को मार डाला था. इस घटना उत्तर-पूर्वी राज्यों में अफ्सपा निरस्त करने की सुलग रही मांग को फिर से भड़का दिया. नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री भी सार्वजनिक रूप से अफ्सपा को निरस्त करने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद से ही अफ्सपा मणिपुर में भी चुनावी मुद्दा बन गया. हालात को देखते हुए कांग्रेस समेत कई दलों ने भी इस कानून की मुखालफत शुरू कर दी है.
पहले भी मणिपुर में अफ्स्पा मुद्दा नहीं बना
अशांत क्षेत्र घोषित होने के बाद पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में अफ्स्पा करीब 30 साल से लागू है. इसके खिलाफ 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला16 वर्षों तक अनशन कर चुकी है. 2017 के चुनाव में इरोम शर्मिला अफ्स्पा निरस्त करने की मांग को लेकर चुनाव मैदान में उतरी थीं, मगर उन्हें सिर्फ 90 वोट मिले थे. एक अन्य अफस्पा विरोधी कार्यकर्ता नजीमा बीबी को तो इससे भी कम वोट मिले थे.