आइजोल :मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) से पशुधन का काफी नुकसान हो रहा है. राज्य के 11 जिलों में से 10 जिले इससे प्रभावित हैं और करीब तीन महीनों में 9,000 से ज्यादा सुअरों की मौत हुई. राज्य पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग से यह जानकारी मिली है.
विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़े में बताया गया कि इस बीमारी से फिलहाल 10 जिलों के कम से कम 152 गांव या स्थानीय इलाके प्रभावित हैं और अब तक 36.38 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. अफ्रीकन स्वाइन फीवर प्रभावित इलाकों से बाहर भी 699 सुअरों की 'असमान्य मौत' हुई है.