जम्मू: जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह-आईपीएस ने शुक्रवार की सुबह मंडी पुंछ जिले में बुद्ध अमरनाथ तीर्थ के लिए भगवती नगर बेस कैंप से 1,338 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जत्थे को रवाना करने के लिए बड़ी संख्या में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी यहां उपस्थित रहे.
इन प्रतिनिधियों में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महासचिव विनायकराव देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद के उत्तर भारत महासचिव मुकेश खंडेरकर, जम्मू-कश्मीर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो भजन-कीर्तन करते नजर आए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.