मुंबई: मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से जबरन वसूली करने की काेशिश का मामला सामने आया है.
बता दें कि बुजुर्ग चिकित्सक से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग खुद को कथित तौर पर नक्सली बताकर चिकित्सक से पैसे ऐंठना चाह रहे थे. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इन तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जबरन वसूली की योजना बनाई थी.
एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव (ईस्ट) के पांडुरंग वडी इलाके में क्लिनिक चलाने वाले 76 वर्षीय चिकित्सक को बुधवार को एक पत्र मिला था जिसमें एक नक्सली संगठन ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी.
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बुर्का पहने एक महिला शिकायतकर्ता के क्लिनिक के बगल में एक फार्मेसी में आई थी और उसने लिफाफा डॉक्टर के रिश्तेदार को दिया था.