डोडा: बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक कार सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गई. वाहन में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया है. डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने कहा कि दुर्घटना बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टोन क्रेशर घाट के सामने पुल-डोडा के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई.
जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में चिनाब नदी में गिरी गाड़ी, चलाया बचाव अभियान - बटोटे डोडा किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा
जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में आज एक गाड़ी चिनाब नदी में गिर गई. इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं इसका पता नहीं चल पाया है.
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में चिनाब नदी में गिरी गाड़ी
उन्होंने कहा कि वाहन में यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, 'टीम मौके पर पहुंच गई है और चिनाब नदी पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.' उधर, मौके से भद्रवाह निवासी मंजीत सिंह का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. साथ ही दुर्घटना स्थल के पास नदी से एक नंबर प्लेट बरामद की गई है, जिससे पता चलता है कि वाहन जम्मू कश्मीर में पंजीकृत था.