अजमेर. बिरला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड कर पूल में आ रहे युवक से टकराकर एक शख्स की मौत हो (Ajmer water Park Accident) गई. इस पूरे हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. हादसे का शिकार शख्स अपने परिजनों और दोस्तों संग घूमने आया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवक, बिरला वॉटर पार्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद (water Slide Mishap Video went viral) भी पार्क के मालिक पवन जैन ने ऐसे किसी भी हादसे से इनकार किया है.
इस पूरी घटना के बारे में युवक के रिश्तेदार आसिफ खान ने बताया कि 30 मई को रायपुर (पाली ) से महबूब खान अपने परिजनों समेत दोस्त शेख जियादुल और नरेश आहूजा संग अजमेर घूमने आया था. सभी लोग मिलकर बिरला वाटरसिटी पार्क (Ajmer water Park Accident) पहुंचे. अपने साथियों साथ महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान पूल से लगे स्लाइड से युवक नीचे की ओर आया और खान से टकरा गया. इससे उसे पेट में तेज चोट लगी. घायल हालत में ही दोस्त उसे जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए. जहां उसका इलाज चला लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. महबूब खान टोल कंपनी की एंबुलेंस का ड्राइवर था. उसके दो बच्चे भी हैं.