मथुरा:नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा (accident in mathura) हो गया. एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए. यह हादसा सुरीर थाना क्षेत्र के पास हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 की मौत, 4 घायल - मथुरा में हादसा
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 87 पर यह हादसा (accident on yamuna expressway mathura) हुआ. इलाका सुरीर पुलिस थाने का है.
accident on yamuna expressway mathura
सुरीर थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 पर देर रात करीब 12 तेज रफ्तार कार का पहिया अचानक निकल गया. इससे कार अनियंत्रित होकर आगरा की ओर से आ रही दूसरी कार से जाकर टकरा गई. इस कारण कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार