दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः अलवर के CGST अधीक्षक व इंस्पेक्टर 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने राजस्थान के भरतपुर में बड़ी कार्रवाई को (ACB Big Action) अंजाम दिया है. एसीबी ने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर अलवर के अधीक्षक व इंस्पेक्टर को 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है.

By

Published : Jun 14, 2022, 11:30 PM IST

ACB Action in Bharatpur, CGST Superintendent and Inspector Caught
4 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) अलवर के अधीक्षक और निरीक्षक को एक कार में 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि ले जाते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने आरोपियों को भरतपुर शहर के रीको रोड सीएनजी पंप के पास (Alwar CGST Superintendent Arrested) रेंगे हाथों दबोचा है. आरोपियों से रिश्वत राशि बरामद कर ली है.

एसीबी के अनुसार सीजीएसटी अलवर का अधीक्षक धनराज कुमावत एवं निरीक्षक विनय ने भरतपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऑइल मिल पर 9 करोड़ रुपये का फर्जी स्टॉक बताकर मालिक को धमका कर 10 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत नहीं देने पर परिवादी के खिलाफ केस बनाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी. परिवादी की तरफ से अपनी ऑयल मिल के कागजात पेश करने पर दोनों आरोपियों द्वारा परिवादी के साथ 4 लाख रुपये में सौदा तय किया.

पढ़ें :ACB Big Action : समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि समय का अभाव होने व मौके पर दोनों अधिकारियों के मौजूद होने के कारण परिवादी ने उक्त घटना की सूचना मोबाइल के जरिए ब्यूरो कार्यालय स्टाफ को दी. टीम से बातचीत और आवश्यक हिदायत के बाद परिवादी ने चार लाख रुपये दोनों आरोपियों को दिए. परिवादी की सूचना के आधार पर आरोपियों की गाड़ी को सीएनजी पंप रीको रोड भरतपुर के पास रुकवाकर चेक किया गया तो चार लाख रुपये आरोपियों के पास से गाड़ी में मिले.

मौके पर परिवादी के उपस्थित होने पर व कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र पेश करने पर चार लाख की रिश्वत राशि को (Bribe of Rupees Four Lakh in Bharatpur) गाड़ी से बरामद कर लिया. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details