सागर। शहर के राजीवनगर में रहने वाले अभिषेक चौबे को बचपन से ही टीवी पर आने और कुछ अलग करने का जुनून ऐसा चढ़ा कि इसी धुन में जिद के पक्के अभिषेक ने दुनिया भर में ना सिर्फ सागर और बुंदेलखंड बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. अभिषेक चौबे ने अपने शोल्डर ब्लेड्स से 1294 किलोग्राम वजन करीब 15 फीट खींचकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अभिषेक चौबे के नाम 18 अप्रैल को विश्व कीर्तिमान दर्ज किया गया. इसके पहले अभिषेक ने 1070 किलोग्राम वजन अपने शोल्डर ब्लेड्स से खींचा था. खास बात है कि अभिषेक अपना सफर यही नहीं रोकना चाहते हैं अब वह अपना पुराना एक और पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. जिसमें उन्होंने शोल्डर ब्लेड से 55.4 किलोग्राम वजन उठाया था.
इटली के मशहूर शो में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड:अभिषेक को ये उपलब्धि 18 अप्रैल 2023 को इटली के मिलान शहर में हासिल हुई है. इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को प्रसारित मशहूर शो "लो शो डि रिकॉर्ड" में अभिषेक ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. अभिषेक ने अपना ही पिछला वर्ल्ड रिकार्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. TV शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फीट खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस मशहूर शो को इटली के जाने माने टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया. शो में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद थे. फरवरी 2023 में अभिषेक को शो में आमंत्रित किया गया था. शो की शूटिंग इटली के मिलान शहर में हुई और प्रसारण 18 अप्रैल 2023 को हुआ. शो में अभिषेक के अलावा स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान और इटली के अलावा दुनिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शामिल थे.
अभिषेक बना चुके है दो वर्ल्ड रिकार्ड:अभिषेक चौबे 10-11 साल की उम्र से अपने शोल्डर ब्लेड्स के जरिए भारी से भारी वजन खींचने की कोशिश करने लगे थे और 2012 में उन्होंने एक टीवी शो में 250 किलो वजन खींचा था. इसके बाद लगातार अभ्यास करते हुए उन्होंने 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना कारनामा दिखाने के लिए आवेदन दिया था लेकिन तब उनकी उम्र महज 15 साल होने के कारण उनको यह मौका नहीं मिला था. 2017 में उन्होंने पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. अभिषेक चौबे ने 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. फिर 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.