भांगर/कोलकाता :भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) के मुख्य संरक्षक अब्बास सिद्दीकी ने रविवार को अपने राजनीतिक विरोधियों तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी संजुक्ता मोर्चा संरक्षक पर हमला होता है तो उनके समर्थक पश्चिम बंगल के 24 परगना जिले के भांगर में सड़कें अवरुद्ध करेंगे.
पश्चिम बंगाल : अब्बास सिद्दीकी ने चेताया, बोले-हमला किया तो करेंगे चक्काजाम
आईएसएफ के आब्बास सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संयुक्त मोर्चा के समर्थकों पर हमला करता है तो वह सड़कों को जाम करके थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
अब्बास कसबा और भांगर निर्वाचन क्षेत्रों के मोर्चा उम्मीदवारों के समर्थन में भांगर के विजयगंज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. माकपा के सतरूप घोष और आईएसएफ के नौशाद सिद्दीकी क्रमशः कस्बा और भांगर से उम्मीदवार हैं.
सिद्दीकी ने कहा कि 'यदि हमारे किसी समर्थक पर हमला होता है तो हम सकड़ों को बंद कर देंगे व पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देंगे. राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाने चाहिए. यदि कोई पुलिसकर्मी हमारे समर्थकों को डराने धमकाने की कोशिश करता है, तो हम उसे देख लेंगे. सभी तक यह संदेश पहुंचना चाहिए कि यदि किसी भी तरह की गड़बड़ होती है, तो हम चुनाव आयोग को भी संभाल लेंगे.