दिल्ली

delhi

I.N.D.I.A की मुंबई मीटिंग से पहले प्रियंका कक्कड़ ने कहा- अरविंद केजरीवाल को बनाओ PM पद का उम्मीदवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 2:22 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही है. मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों (I.N.D.I.A ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल भी जाएंगे.

delhi news
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस यानी I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार को होगी. गठबंधन में शामिल नेता इस बैठक में पूरे देश की राजनीतिक दशा और दिशा तय करने की बात कर रहे हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए कई दलों के शीर्ष नेता मुंबई पहुंच चुके हैं, तो कई आज रात तक पहुंच जाएंगे. इससे पहले, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही है.

I.N.D.I.A का गठन बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए हुआ है. इस गठबंधन में शामिल नेताओं का एक ही मकसद है, बीजेपी को हराना. अभी तक गठबंधन का नेता कौन होगा? इसका ऐलान नहीं हुआ है. मुंबई में होने वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर नाम तय किया जाना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने पार्टी लीडर का लेकर इसे नया मोड़ दिया है. इस बयान पर अभी तक अन्य दलों की प्रतिक्रिया तो नहीं आई है. लेकिन गठबंधन की कल व परसों होने वाली बैठक में अन्य दलों के नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं? इस पर सबकी निगाह रहेगी.

मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रवाना होंगे. इसमें लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी गठबंधन में कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस पर विशेष रूप से चर्चा हो सकती है. सीटों के बंटवारे में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित एक-दो अन्य राज्यों में पेंच फंसने की संभावना है. गठबंधन के नेता इस पर विशेष चर्चा करेंगे ताकि सीटों का बंटवारा सुनिश्चित हो सके. जिन राज्यों में पहले से विपक्षी एकता में शामिल दलों का गठबंधन है, वहां तो समस्या नहीं होगी, लेकिन जिन राज्यों में सभी पार्टियों अलग-अलग लड़ती हैं, वहां पर सीट शेयरिंग को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :'जिसकी दिल्ली, उसका देश' आलाकमान को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का संदेश, AAP बोली- I.N.D.I.A की बैठक का इंतजार करें

बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के मामलों को लेकर तकरार की स्थिति बन गई थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि जब आगामी चुनावों में सीट शेयरिंग ही नहीं होगी, फिर एलाइंस का क्या मतलब? आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब दिल्ली में एलायन्स नहीं, तो I.N.D.I.A का कोई मतलब नहीं. इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई और कयास लगाए जाने लगे कि आप शायद मुंबई में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में भी हिस्सा न लें. हालांकि आम आदमी पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ईटीवी भारत ने सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के मुंबई बैठक में भाग लेने की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर हामी भरी थी.

ये भी पढ़ेंः

PM Degree row: SC से पीएम मोदी की शैक्षणिक डिग्री मानहानि मामले में केजरीवाल की याचिका खारिज

CM केजरीवाल के निजी सचिव को सरकारी फ्लैट खाली करने का आदेश, सतर्कता निदेशालय ने बताया था नियमों के खिलाफ

Last Updated : Aug 30, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details