नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने बुधवार को ईडी के खिलाफ उनकी कार्यशैली का कच्चा चिट्ठा खोला था और कैसे दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज किए गए, उसी तरह आज एक बार फिर ईडी के कारनामे की पोल खोलने जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मैं बहुत परेशान था और कई रात सो नहीं पाया. मैंने पूरा जीवन ईमानदारी से काम किया है. मेरा नाम मीडिया के माध्यम से आबकारी नीति घोटाले में उछाला गया है. उन्होंने मीडिया के सामने ED की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के डायरेक्शन पर मनीष सिसोदिया ने किया. अब सवाल यह है कि डायरेक्शन देने वाले संजय सिंह कौन होते हैं?
लेटर दिखाकर ED पर साधा निशानाः आप सांसद ने आगे कहा कि मैं यहां बता दूं कि इसका शराब घोटाले से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने पत्र दिखाते हुए कहा कि इसमें दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि एक्साइज कमिश्नर राहुल सिंह ने अमित अरोड़ा की दुकान ट्रांसफर करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने तीसरी कॉपी दिखाते हुए कहा कि कोर्ट में दिनेश अरोड़ा ने कहा कि न मनीष शराब पीते हैं और न ही संजय सिंह. मैं ईडी के निदेशक और जांच अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं लगातार मोदी और अडानी के घोटालों की पोल खोलता रहूंगा. उन्होंने इसे बदले की भावना के आधार पर उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया.