दिल्ली

delhi

दंगाई अंसार को लेकर भाजपा और आप आमने सामने

By

Published : Apr 20, 2022, 10:14 AM IST

भाजपा प्रवक्ता ने कहा आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज ने एक बहुत पुरानी फोटो दिखा कर यह दिखाने की कोशिश की अंसार बीजेपी की पूर्व निगम प्रत्याशी संगीता बजाज के साथ प्रचार कर रहा था. यह फोटो जारी करते हुए दोनों "आप" नेता यह भी भूल गये कि उक्त संगीता बजाज अपने समर्थकों के साथ 21 जनवरी 2020 को आम आदमी पार्टी में सम्मलित हो गई थीं, जिनमें एक अंसार भी रहा होगा. इन सभी को सांसद संजय सिंह ने "आप" में शामिल कराया था जिसका चित्र संलग्न है.

BJP and AAP face to face over rioter Ansar
दंगाई अंसार को लेकर भाजपा और आप आमने सामने

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार को लेकर राजनीति पिछले तीन दिनों से तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए अंसार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता और संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया था. वहीं, मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने अंसार के तार बीजेपी की पूर्व नेता संगीता बजाज से जोड़ते हुए कहा कि दरअसल अंसार बीजेपी का सपोर्टर है. उसके साथ की एक फोटो भी आतिशी ने शेयर की.

लेकिन आप नेता आतिशी द्वारा अंसार का बीजेपी के साथ संबंध का खुलासा करने के कुछ मिनट बाद ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर दोबारा हमलावर हो गई. बीजेपी ने सबूत पेश करते हुए कहा कि जिस संगीता को आम आदमी पार्टी की नेता बीजेपी का बता रही है वह 21 जनवरी 2020 को आम आदमी पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गई थी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्वयं संगीता और उसके साथ अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया था.

फोटो दिखाकर आप और भाजपा एक दूसरे पर कर रहे पलटवार

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना एवं प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह बौखला चुकी है और किसी भी तरह झूठा प्रचार कर जहांगीरपुरी दंगे के आरोपी अंसार से अपने को अलग करना चाह रही है. पर सच यह है कि दंगाई अंसार गत कई वर्ष से जहांगीरपुरी में 'आप' की नींव बना हुआ है. इन्होंने कहा कि आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज ने एक बहुत पुरानी फोटो दिखा कर यह दिखाने की कोशिश की अंसार बीजेपी की पूर्व निगम प्रत्याशी संगीता बजाज के साथ प्रचार कर रहा था.

ये दूसरी फोटो है जो भाजपा दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में भाजपा शासित NDMC का चलेगा बुलडोजर

यह फोटो जारी करते हुए दोनों 'आप' नेता यह भी भूल गये कि उक्त संगीता बजाज अपने समर्थकों के साथ 21 जनवरी 2020 को आम आदमी पार्टी में सम्मलित हो गई थीं, जिनमें एक अंसार भी रहा होगा. इन सभी को सांसद संजय सिंह ने 'आप' में शामिल कराया था जिसका चित्र संलग्न है. हरीश खुराना ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि जब भी दिल्ली में साम्प्रदायिक तनाव की बात सामने आती है तो आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम सामने आता है चाहें अमानुतुल्लाह खां हों, ताहिर हुसैन हों या अब अंसार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details