दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर और वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध, फाड़े पोस्टर

वाराणसी और गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" का बहिष्कार (boycott of film lal singh chaddha) किया. कार्यकर्ताओं ने फिल्म का पोस्टर फाड़कर और नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही लोगों से यह फिल्म नहीं देखने की अपील भी की.

ईटीवी भारत
गोरखपुर और वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध

By

Published : Aug 11, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:52 PM IST

वाराणसी/गोरखपुर:फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" का सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ता और नेताओं ने विरोध (aamir khan film lal singh chaddha protest) किया. उन्होंने आमिर खान और उनके अभिनय का भी विरोध किया.

गोरखपुर और वाराणसी में आमिर खान की फिल्म का विरोध करते कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं ने देश की जनता और बॉलीवुड से अपील करते हुए कहा कि वह आमिर खान का बहिष्कार करें. इसके अलावा आमिर खान के द्वारा किसी भी फिल्म का निर्माण नहीं किया जाए. जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक सिनेमा हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाया और भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने उनसे ज्ञापन पत्र लिया.

यह भी पढ़ें: DRM ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश

सनातन रक्षक सेना के सदस्य चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया आमिर खान का विरोध किया जा रहा है. आमिर हमेशा सनातन धर्म के बारे में, हिंदू और हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं. उनकी पत्नी को भारत में रहने में डर लगता है, फिर भी यहां पर फिल्म बनाते हैं और हम लोग से पैसा कमाते हैं. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग यह विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह विरोध जब तक जारी रहेगा तब तक बॉलीवुड आमिर खान को बाहर नहीं कर देता और उनके द्वारा किसी भी फिल्म का निर्माण बंद नहीं हो जाता. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) से निवेदन किया, कि वह आमिर खान की फिल्म को रिलीज नहीं होने दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details