कडाबा (कर्नाटक): लगातार बिजली कटौती के कारण गर्मियों के दौरान पानी न आने की समस्या आम है. इससे निपटने को ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक ने सौर ऊर्जा से चलने वाला पंप तैयार किया है.
नोजिबलीथिला गांव में माल्याडी डाकघर के सेवानिवृत्त कर्मचारी थॉमस के. टी. के बेटे एंड्रोस पी. टी. ने घरेलू उपयोग के लिए कम लागत वाला सौर ऊर्जा चालित पंप बनाया है, जिसकी मदद से यह परिवार पानी का उपयोग कर पा रहा है.
बिजली की समस्याओं के कारण उन्होंने इस डीसी पंप को बनाने की ठानी. इसके लिए 50 वाट का सोलर पैनल और 12 वोल्ट के डीसी मोटर को एक बल्क बूस्टर वोल्टेज से नियंत्रित किया जाता है. पीवीसी पाइप का उपयोग पंप को पानी में डूबने से बचने के लिए किया जाता है.
सिंचाई के लिए भी कारगर ये पंप
इसे ड्रिप सिंचाई के मॉडल में तैयार किया गया है. यह टैंक के लिए पानी पंप करने के लिए भी उपयोगी है, बागों में, सब्जियों के बागानों और कृषि के लिए जहां पानी की कमी बहुत कम है इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
पढ़ें-चेन्नई के छात्र ने बनाई सोलर साईकिल, जानें खासियत