हुबली-धारवाड़ (कर्नाटक): एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से दोस्ती करने के बाद एक महिला ने उसे सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के लिए ब्लैकमेल (cyber fraud) किया और 21 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. यह घटना हुबली शहर की है. महिला पर भरोसा कर पैसे गंवाने वाले धारवाड़ के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अंजलि शर्मा नाम की महिला ने धारवाड़ के एक प्रोफेसर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात की.
बाद में उनके बीच दोस्ती बढ़ी. दोनों ने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर अपने निजी वीडियो और फोटो का आदान-प्रदान किया था. उन्होंने वीडियो कॉल पर भी बात की. लेकिन कुछ दिनों बाद महिला ने प्रोफेसर के वीडियो कॉल का प्राइवेट वीडियो, फोटो और स्क्रीनशॉट दिखाया और उसे 3 लाख रुपये देने के लिए ब्लैकमेल किया. बाद में महिला के एक अन्य विक्रम नाम के साथी ने भी प्रोफेसर कॉल किया और दावा किया कि वह साइबर पुलिस अधिकारी है.