नागपुर :शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हाेता है. हर माता -पिता का सपना हाेता है कि उनकी बेटी समय पर विवाह के बंधन में बंध जाए. लेकिन काेराेना काल में एक महिला डॉक्टर ने शादी के बंधन को त्यागकर मरीज की जिंदगी काे तरजीह दी है.
नागपुर की इस महिला डॉक्टर ने मरीजाें की जान बचाने और उनकी सेवा में जुटे रहने के लिए अपनी शादी ठुकरा दी, सबसे बड़ी बात है कि उसके माता-पिता ने भी बेटी का साथ देते हुए इस निर्णय पर गर्व जताया है.
हम देख रहे कि कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. ऐसे में नागपुर की महिला डॉक्टर का यह निर्णय भी लाेगाें काे प्रेरणा देगी. महिला डॉक्टर ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने के लिए शादी के लिए इनकार कर दिया. उनका नाम अपूर्वा मंगलगिरी है.