दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक के लिए जासूसी करते पकड़ा गया बीएसएफ का जवान, हर गतिविधि की दे रहा था जानकारी

कच्छ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गांधीधाम यूनिट में तैनात एक कश्मीरी जवान जासूसी करते पकड़ा गया है. BSF के इस जवान को गुजरात ATS ने जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By

Published : Oct 25, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:49 PM IST

पाकिस्तान
पाकिस्तान

भुज : गुजरात की भुज बटालियन में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर पाकिस्तान के लिये जासूसी करने आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एटीएस ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान को व्हाट्सएप पर गुप्त और संवेदनशील जानकारी देता था.

एटीएस ने बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तार बीएसएफ जवान की पहचान मोहम्मद सज्जाद के रूप में हुई है और वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के सरोला गांव का रहने वाला है. बयान में कहा गया है कि उसे इस साल जुलाई में बीएसएफ की 74 बटालियन भुज में तैनात किया गया था.

पाक के लिए जासूसी करते पकड़ा गया बीएसएफ जवान गिरफ्तार

एटीएस ने बताया कि सज्जाद को भुज में बीएसएफ मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया. वह 2012 में कांस्टेबल के तौर पर बीएसएफ में शामिल हुआ था. एटीएस ने कहा कि जानकारी देने के बदले उसे पैसे मिलते थे जो उसके भाई वाजिद और सहयोगी इकबाल राशिद के खातों में जमा होती थी.

सज्जाद ने अपना पासपोर्ट जम्मू के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से बनवाया था. एटीएस ने कहा कि उसी पासपोर्ट पर उसने एक दिसंबर 2011 से 16 जनवरी 2012 के बीच 46 दिनों के लिए पाकिस्तान की यात्रा की. उसने पाकिस्तान जाने के लिए अटारी रेलवे स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस में सवार हुआ था. एटीएस के मुताबिक, सज्जाद दो फोन इस्तेमाल करता था.

इसके अनुसार, आरोपी के एक फोन पर आखिरी बार इस साल 14-15 जनवरी को एक सिम कार्ड सक्रिय किया गया था. जब उस नंबर के सीडीआर (कॉल डेटा रिकॉर्ड) की जांच की गई तो पता चला कि यह सिम कार्ड त्रिपुरा के सत्यगोपाल घोष का है. पहली बार यह सिम कार्ड सात नवंबर 2020 को सक्रिय हुआ था और सज्जाद को उस नंबर पर दो कॉल आए.

एटीएस ने कहा कि यह नंबर नौ नवंबर तक सक्रिय रहा और इसके बाद यह 25 दिसंबर 2020 तक निष्क्रिय रहा. एटीएस ने बताया कि इसे 26 दिसंबर 2020 को फिर से सक्रिय किया गया था. बयान में कहा गया है, 15 जनवरी 2021 को जब नंबर को दोबारा सक्रिय किया गया था तो 12:38:51 बजे एक एसएमएस प्राप्त हुआ था. उसी नंबर पर दोपहर लगभग 12:38 बजे एक एसएमएस प्राप्त हुआ था, जो संभवत: व्हाट्सएप के लिए एक ओटीपी था. इसके बाद नंबर को निष्क्रिय कर दिया गया.

एटीएस ने बताया कि आरोपी ने इस नंबर पर ओटीपी प्राप्त किया और उसे पाकिस्तान भेज दिया जहां उसने व्हाट्सएप को सक्रिय कर दिया जिससे वह गुप्त सूचनायें वहां भेजता था.

बयान के अनुसार यह व्हाट्सएप अब भी सक्रिय है और पाकिस्तान में कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर रहा है जो सज्जाद के संपर्क में था. एटीएस अधिकारियों ने कहा कि सज्जाद ने गलत जन्मतिथि बताकर बीएसएफ को गुमराह किया. उसके आधार कार्ड के अनुसार, उनका जन्म एक जनवरी 1992 को हुआ था जबकि उसके पासपोर्ट विवरण में उसकी जन्म तिथि 30 जनवरी 1985 अंकित है.

एटीएस ने कहा, सज्जाद के कब्जे से दो मोबाइल फोन, उनके सिम कार्ड, दो अतिरिक्त सिम कार्ड जब्त किए गए. आगे की जांच जारी है.

बी.एस.चावडा, डीवाई एसपी (एटीएस) ने बताया कि कश्मीरी जवान त्रिपुरा में ड्यूटी पर था और तब से वह निगरानी में था. जासूसी के आरोप में पकड़ा गया कश्मीरी जवान कच्छ गांधीधाम की 74वीं बटालियन में तैनात था. उसका नाम माे. सज्जाद है. उसने सेना में भर्ती के दाैरान अपनी डेट ऑफ बर्थ गलत बताई थी. एटीएस काे पूछताछ में आगे जानकारी मिली है कि वह करीब 46 दिनाें तक पाकिस्तान में रहकर आया था और बीएसएफ की हर गतिविधि की जानकारी पाकिस्तान भेजता था.

सात साल पहले बीएसएफ में हुआ था भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर राज्य के राजौरी जिले का रहने वाला जवान दो महीने पहले अपनी बटालियन के साथ कच्छ के गांधीधाम में आया था. यह खुफिया एजेंसियों की निगरानी में था और इसकी सूचना गुजरात एटीएस को भी दी गई थी. मुस्लिम कश्मीरी युवक सात साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी तस्कर, छह पैकेट हेरोइन बरामद

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details