दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime News: वैशाली में मछली कंटेनर से 8 जिंदा बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज

वैशाली में फल विक्रेता के पास मछली के कंटेनर में बम बरामद किया गया है. पुलिस की छापेमारी में कंटेनर से 8 जिंदा बम बरामद हुआ है. जानकारी मिल रही है कि जिलेभर में कहीं भी इन बमों से बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने बमों को बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

ो

By

Published : Jan 13, 2023, 6:24 PM IST

वैशाली में फल विक्रेता के पास मछली कंटेनर से बम बरामद

वैशाली:बिहार के वैशाली में जिंदा बम बरामद (Bomb Found In vaishali) किया गया है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के फल विक्रेता के पास मछली रखने वाले में कंटेनर में 8 जिंदा बम पुलिस ने पकड़ा है. बताया जाता है कि नगर थाना से 200 मीटर की दूरी पर बम को छिपाकर रखा गया था. हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फल- विक्रेता के पास छापेमारी की और वहां से कुल आठ जिंदा बम बरामद किया और उसे नगर थाने में लाकर डिफ्यूज करने के लिए पानी में डालकर रखा गया है. इसके साथ ही उस फल विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं : वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी

मछली कंटेनर से आठ बम बरामद: दरअसल यह मामला शहर का है जहां एक फल विक्रेता को बम रखने के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि वह घूम-घूमकर फल बेचने का काम करता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वैशाली में एक फल विक्रेता कई जिंदा बम को छिपाकर रखे हुए है. तभी पुलिस ने टीम गठित की और छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस ने बताया ने फल- विक्रेता सारे बमों को मछली रखने वाले कंटेनर में छिपाकर रखा हुआ था. बम को वहां से लाने के बाद पानी में डालकर तत्काल डिफ्यूज होने के लिए नगर थाने में छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"घर के पीछे वाले खेत के बम मिला था. इस बम को मछली वाले छोटे कार्टन में पूरे अच्छे तरीके से लपेटकर रखा हुआ था. वहां पर उसे खोले नहीं और घर लेकर चले गए कि जब घर में पहुंचे और खोलकर देखा तब उसमें बम मिला" - मोहम्मद मासूम, आरोपी

गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बम बरामद किया: जानकारी मिली कि नगर थाने से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर मौजूद मस्जिद चौक के पास फल विक्रेता जिंदा बम को घर में छिपाकर रखा है. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया और छापेमारी करने मस्जिद चौक के चौधरी मुबारक अली मुहल्ले में भेज दिया. वहां पर पुलिस की वैन पहुंचते ही फल विक्रेता मोहम्मद मासूम वहां से निकलकर भागने का प्रयास किया. जबकि पुलिस ने उसे भागने के क्रम में ही पकड़ लिया. जहां से पुलिस सीधे मोहम्मद मासूम के साथ उसके घर तलाशी लेने पहुंची. जहां घर के छत पर बने एक एल्वेस्टर के रूम में मछली रखने वाले कंटेनर में छिपाकर रखा हुआ था.

"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को छापेमारी के लिए मस्जिद चौक भेजा गया था. जहां से पुलिस ने 8 जिंदा बम बरामद किया है. इसके साथ ही फल विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है. कुल 8 देशी सुतली बम बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है" - सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष. हाजीपुर

इसे भी पढ़ें : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, 10 जवान घायल, 9 महिला समेत 21 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details