मंडी:'परेशानियां मुझे मंजिल तक पहुंचने से लेट कर सकती हैं, लेकिन रोक नहीं सकती':कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. ऐसे ही एक नजीर पेश की है मंडी जिले के बल्ह निवासी सन्नी ठाकुर ने. एक हादसे में 75 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद मंडी के सन्नी ने लेह से कन्याकुमारी का 4133 किलोमीटर का सफर सिर्फ 4 दिनों में पूरा कर लिया. मंडी जिले के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन थे. ऐसे ही एक प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी हो गई और सन्नी के 75 प्रतिशत शरीर ने काम करना बंद कर दिया था.
ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थियों (Sunny Thakur of Khuri village) में निराश होकर बैठ जाते हैं, लेकिन सन्नी ने हौसला नहीं हारा. उन्होंने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और सन्नी ठाकुर निकल पड़े अपनी जिंदगी की एक नई कहानी शुरू करने. लेह से कन्याकुमारी यात्रा से पहले इसी साल अप्रैल महीने में सन्नी ने मंडी से लेह और फिर वापस मंडी लगभग 2546 किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया था.