बाराबंकी:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, यहां हाईवे पर खड़े कंटेनर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा रामसनेही घाट कोतवाली के नारायणपुर के पास तड़के 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेंनर के अंदर जा घुसा और हादसा हो गया.
बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी; 6 लोगों की मौत - बाराबंकी में 6 की मौत
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जहां हाईवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाराबंकी रोड एक्सीडेंट में छह लोगों की मौत
यह भी पढ़ें-गुलाब के फूल बेचने जा रहे आगरा के 3 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
बुधवार की सुबह 3 बजे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शुजागंज के हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ सूरत से वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह रामसनेही घाट थाना इलाके में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर के पास खड़े कंटेनर ट्रक में गाड़ी टकरा गई. इस हादसे में गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग सूरत से अयोध्या जिले के हयातनगर स्थित अपने घर जा रहे थे.