चेन्नई : रासीपुरम के परिवारों का एक समूह दीपावली मनाने के लिए कासिमेडु समुद्र तट पर गया था. शाम को 4 नाबालिगों सहित 5 लोगों को समुद्र में स्नान करते समय एक बड़ी लहर ने खींच लिया. उनके माता-पिता समुद्र में बचाने गए मगर कामयाब नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने मछुआरों से मदद मांगी.
चेन्नई के कासिमेडु समुद्र तट पर बहे चार नाबालिग, एक युवक की मौत - तलाशी अभियान
चेन्नई के कासिमेडु समुद्र तट पर रासीपुरम के परिवारों का एक समूह दीपावली मनाने के लिए गया था. परिवार के 4 नाबालिगों सहित 5 लोग समुद्र में स्नान करने लगे, इसी दौरान ऊंची लहर की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार
मछुआरे पांच में से 19 साल के एक को ढूंढ पाए. पानी अंदर चले जाने के कारण युवक की हालत खराब थी. युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. तेज हवाओं के कारण लापता चार को बचाने के लिए तलाशी अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. बचाव दल ने कहा कि बचाव कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.