दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई के कासिमेडु समुद्र तट पर बहे चार नाबालिग, एक युवक की मौत - तलाशी अभियान

चेन्नई के कासिमेडु समुद्र तट पर रासीपुरम के परिवारों का एक समूह दीपावली मनाने के लिए गया था. परिवार के 4 नाबालिगों सहित 5 लोग समुद्र में स्नान करने लगे, इसी दौरान ऊंची लहर की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

Aggrieved family
पीड़ित परिवार

By

Published : Nov 15, 2020, 10:51 PM IST

चेन्नई : रासीपुरम के परिवारों का एक समूह दीपावली मनाने के लिए कासिमेडु समुद्र तट पर गया था. शाम को 4 नाबालिगों सहित 5 लोगों को समुद्र में स्नान करते समय एक बड़ी लहर ने खींच लिया. उनके माता-पिता समुद्र में बचाने गए मगर कामयाब नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने मछुआरों से मदद मांगी.

मछुआरे पांच में से 19 साल के एक को ढूंढ पाए. पानी अंदर चले जाने के कारण युवक की हालत खराब थी. युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. तेज हवाओं के कारण लापता चार को बचाने के लिए तलाशी अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. बचाव दल ने कहा कि बचाव कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details