दिल्ली

delhi

3,650 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा आईएनस जलश्वा

By

Published : May 24, 2021, 12:32 AM IST

भारतीय नौसेना द्वारा चलाए जा रहे कोविड राहत ऑपरेशन 'समुद्र सेतु II' के तहत जहाज आईएनएस जलश्वा 3650 ऑक्सीजन सिलेंडर, 39 वेंटिलेटर और 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक समेत अन्य कोविड राहत सामग्री लेकर विशाखापतनम बंदरगाह पहुंचा.

भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना

विशाखापत्तनम : भारतीय नौसेना द्वारा चलाए जा रहे कोविड राहत ऑपरेशन 'समुद्र सेतु II' के तहत जहाज आईएनएस जलाश्व रविवार (23 मई) को ब्रुनेई और सिंगापुर से 3,650 ऑक्सीजन सिलेंडर, 39 वेंटिलेटर और 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक समेत अन्य कोविड राहत सामग्री लेकर विशाखापत्तनम बंदरगाह पहुंचा.

नौसेना ने कहा, भारतीय मिशनों द्वारा ऑक्सीजन कंटेनर और वेंटिलेटर सहित कोविड राहत सामग्री की सुविधा प्रदान की जा रही है और विभिन्न राज्यों और गैर सरकारी संगठनों को सरकारी एजेंसियों को इसकी खेप सौंपी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें - मॉडर्ना ने पंजाब को वैक्सीन भेजने से किया इनकार, कहा- सिर्फ भारत सरकार से डील होगी

वहीं, आईएनएस त्रिकंद रविवार को कतर से 40 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर मुंबई पहुंचा. नौसेना ने कहा, नौसेना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई मिशनों के तहत देश के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details