इंफाल : मणिपुर में शांति बहाली को लेकर लगातार प्रयास जारी है. राजनीतिक और रणनीतिक बातचीत के साथ-साथ हिंसका गतिविधियों में शामिल लोगों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने घाटी में सेना भी तैनात की है. सेना हिंसा प्रभावित इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है. गुरुवार को सेना के एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.
बता दें कि विशिष्ट क्षेत्रों की तलाशी से पहले अवैध हथियारों को स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करने की घोषणा की गई. सेना ने कहा कि इस तलाशी अभियान के मूल में सहित जन-हितैषी दृष्टिकोण और शांति स्थापित करने का लक्ष्य है. गैर आफ्सपा क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान कालम सहित दंडाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है. बयान में कहा गया है कि गुरुवार को 35 हथियार (सभी प्रकार), गोला-बारूद और जंगी सामान बरामद किए गए.