बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विशेष अभियान चलाकर 32 विदेशियों को हिरासत में लिया गया है. ये वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद यहां रह रहे थे. इनमें से 13 महिलाएं हैं. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए विदेशियों में अधिकतर अफ्रीकी देशों से हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि इनमें से कई की पहचान और पते का सत्यापन नहीं हो सका है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक, बिना वैध दस्तावेजों और तय समय से अधिक अवधि तक देश में रह रहे विदेशियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.
बेंगलुरु में 32 विदेशी नागरिक गिरफ्तार - Bangalore heroin seized
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विशेष अभियान चलाकर 32 विदेशियों को हिरासत में लिया गया है. ये वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद यहां रह रहे थे. इनमें से 13 महिलाएं हैं. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए विदेशियों में अधिकतर अफ्रीकी देशों से हैं.
बेंगलुरु में 32 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पढ़ें: पहल: बेंगलुरु सेंट्रल जेल में खुलेगा आईटीआई, प्रस्ताव को मिली मंजूरी
यह कार्रवाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा एक नाइजीरियाई व्यक्ति से 34.89 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के बाद की गई. यह व्यक्ति मादक पदार्थ गिरोह का सरगना है, जो नई दिल्ली से गिरोह के नौ सदस्यों की मदद से नशे का कारोबार कर रहा था.