दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 11, 2020, 8:38 PM IST

ETV Bharat / bharat

यूपी : फतेहपुर में खुदाई के दौरान मिला 30 किलो का कछुआ, मजदूर डरकर भागे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खुदाई के दौरान मजदूरों को 30 किलो का कछुआ मिलने पर हड़कंप मच गया. मजदूर कछुए को जंगली जानवर समझकर वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन बाद में लोगों ने उसे उठाकर वन विभाग के हवाले कर दिया.

30 किलो का कछुआ
30 किलो का कछुआ

फतेहपुर :उत्तर प्रदेश के फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे खुदाई के काम में लगे मजदूर उस समय हैरान हो गए, जब नाले की खुदाई करते समय उन्हें 30 किलो का कछुआ मिला. सफेद रंग के इस कछुए को देखकर पहले तो वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए.

दरअसल, उन्हें लगा कि यह कोई अजीब जीव है, लेकिन जब उन्हें भरोसा हुआ कि यह कछुआ ही है तो वे वापस लौटे और उसे बोरे में भरकर वन विभाग के हवाले कर दिया. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने कछुए को गंगा नदी में छोड़ दिया है.

खुदाई के दौरान मिला कछुआ

जमीन के नीचे दबा मिला कछुआ
जलभराव की समस्याओं को देखते हुए शहरी इलाके में नालों की खुदाई कर उन्हें चौड़ा किये जाने का काम चल रहा है. शहर के वर्मा चौराहे के पास मजदूर जब नाला खोद रहे थे उसी समय उन्हें नाले में भारी भरकम कछुआ दिखाई दिया. मजदूरों ने कभी इतना बड़ा कछुआ नहीं देखा था इसलिए डरकर भाग खड़े हुए.

वन विभाग के रेंजर आर के सैनी ने बताया कि कछुआ उभयचर श्रेणी की प्रजाति है और यह एक साल से भी ज्यादा समय तक बिना कुछ खाए-पिए रह सकता है. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से मिट्टी के नीचे दबे रहने के कारण कछुए का रंग सफेद पड़ गया है.

पढ़ें-यूपी में 21 जनवरी 2021 तक होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details