अहमदाबाद :गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया और इसका केंद्र अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में जमीन की 3.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
पढ़ें : Helmets For Sikh Soldiers : सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध
सोमवार को गुजरात के कच्छ में आया था 4.2 तीव्रता का भूकंप : गुजरात के कच्छ जिले में 30 जनवरी सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया था कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी. गांधीनगर स्थित आईएसआर ने जानकारी दी थी कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था.
पढ़ें : Ashwini Vaishnav: कर्नाटक में वंदे भारत की तर्ज पर वंदे मेट्रो होगा: अश्विनी वैष्णव
आईएसआर ने कहा था कि सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र जिले में खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था. अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे. भूकंप से जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा था.
पढ़ें : Kerala Crime News : शराब के नशे में शख्स ने काट लिया पुलिस अफसर का दाहिना कान
(पीटीआई भाषा)