विरुधुनगर:तमिलनाडु के शिवकाशी शहर में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब कर्मचारी फ्लावर पॉट पटाखों के निर्माण के लिए केमिकल भरने की प्रक्रिया में लगे थे (firecracker factory explosion).
इस हादसे में इरलाई, अय्यम्मल, सुंदरराजन और कुमारेसन नाम के चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. साथी कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बाहर निकाला और इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल भेजा. इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और काफी देर तक आग बुझाने में मशक्कत की.
पुलिस ने बताया कि लापरवाही से काम कर दुर्घटना करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शिवकाशी सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि कुमारेसन, अय्यम्मल और सुंदरराजन की मौत हुई है.
मारानेरी पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मालिक, फोरमैन और मैनेजर के खिलाफ 4 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस भीषण हादसे के बाद से ये तीनों लोग फरार हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया और हादसे की जांच की.