नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (बुधवार) कहा कि वर्तमान में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीकों की 2.88 करोड़ से अधिक शेष खुराकें उपलब्ध हैं.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक सभी स्रोतों से टीकों की 43.25 करोड़ (43,25,17,330) से अधिक खुराकें मुहैया करायी जा चुकी हैं. इसके साथ ही 53,38,210 और खुराकें मिलने वाली हैं.
मंत्रालय ने बुधवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, इसमें से कुल खपत 40,36,44,231 खुराक है. इनमें बर्बाद हो गयी खुराकें भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि 2.88 करोड़ (2,88,73,099) से अधिक खुराकें राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं.
पढ़ें-कोरोना पर चर्चा : पीएम मोदी हुए हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री के कायल, प्रशंसा में किए ट्वीट