अहमदाबाद :गुजरात के राजकोट जिले में कम से कम 237 बच्चों (237 children ) ने कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण अपने माता, पिता या दोनों को खोया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ज्यादातर लोगों की मौत कोविड-19 की दूसरी लहर में हुई.
विज्ञप्ति के अनुसार, सरकारी लाभ पाने के लिए प्रभावित बच्चों के आवेदन अब भी उन्हें मिल रहे हैं. जिन बच्चों के माता और पिता दोनों की मौत हो गई है उन्हें हाल में घोषित 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' (Mukhyamantri Bal Seva Yojana) के तहत 18 वर्ष का होने तक चार हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.