दिल्ली

delhi

मिजोरम में कोरोना के 229 नए मामले, बंगाल के 100 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

By

Published : Apr 28, 2021, 12:32 PM IST

मिजोरम में आज कोरोना के 229 नए मामले सामने आए हैं, इनमें बंगाल से आए 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी कर राज्य लौटे थे.

मिजोरम
मिजोरम

आइजोल :मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के 229 नए मामले आए, जो राज्य में एक दिन में आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. नए संक्रमितों में 108 पुलिस कर्मी हैं, जो हाल में पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे थे.

पढ़ें-कई टीकाकरण अभियानों पर पड़ी कोरोना की मार, आगामी चुनौतियों के लिए रहें तैयार : WHO

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5,742 हो गई है, जबकि अब तक 13 लोगों की मौत इस महामारी में हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 986 है, जबकि 4,743 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में गत 24 घंटे में 3,305 नमूनों की जांच की गई और उनमें संक्रमण दर छह प्रतिशत रही.

पढ़ें-देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.61 लाख केस

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नए संक्रमितों में 108 पुलिस कर्मी हैं, जो पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी कर राज्य लौटे थे. इनके अलावा असम राइफल्स और सेना के भी जवान संक्रमित हैं. संक्रमितों में 23 बच्चे में भी शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र मात्र एक महीने है.

इस बीच, राज्य में मंगलवार तक 14,101 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 1,86,723 लोगों का टीकाकरण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details