दिल्ली

delhi

मुंबई में पुलिस ने रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां जब्त की

By

Published : Apr 20, 2021, 1:17 PM IST

मुंबई पुलिस और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीमों ने कल 2 स्थानों पर छापा मारा. अंधेरी पूर्व के मरोल में एक निर्यातक के ठिकाने से रेमडेसिवीर की 2000 शीशियां बरामद हुईं, जो एक दवा कंपनी से संबंधित है. न्यू मरीन लाइन्स से भी एक दूसरे निर्यातक के ठीकाने से रेमडेसिवीर 200 शीशियां बरामद हुई.

2,200 remdesivir injections seized
2,200 remdesivir injections seized

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने मुंबई में दो स्थानों पर छापेमारी करके निर्यातकों द्वारा जमा करके रखी गई रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां बरामद की हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक मानी जाने वाली रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र ने पिछले हफ्ते रोक लगा दी थी.

पुलिस तथा एफडीए के अधिकारियों ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को उपनगर अंधेरी तथा दक्षिण मुंबई के न्यू मरीन लाइन्स में दो स्थानों पर छापे मारे थे.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने एक वक्तव्य में बताया कि रेमडेसिविर की 2,000 शीशियां बरामद की गई हैं जो एक ही दवा कंपनी की हैं. इन्हें अंधेरी (पूर्व) के मरोल इलाके में एक निर्यातक के यहां से बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि बाकी की 200 शीशियां न्यू मरीन लाइन्स इलाके में निर्यातक के एक अन्य परिसर से बरामद की गईं.

अधिकारी ने बताया कि जब्त शीशियों को अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details