दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाइब्रिड मोड में चुनाव प्रचार करेगी बीजेपी, छोटी सभाओं की सोशल मीडिया में होगी लाइव स्ट्रीमिंग

चुनाव आयोग की ओर से बड़ी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के कारण बीजेपी अब हाइब्रिड मोड में चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रही है. यानी एक छोटी सभा में पार्टी के नेता भाषण देंगे, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम किया जाएगा.

bjp hybrid rally
bjp hybrid rally

By

Published : Jan 19, 2022, 10:32 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग ने सभी चुनावी राज्यों में जनसभा और रैलियों पर रोक लगा रखी है. आयोग की चेतावनी के मद्देनजर अब राजनीतिक दल 22 जनवरी तक रैली या रोड शो जैसे कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे. इन प्रतिबंध के बीच भारतीय जनता पार्टी अब हाइब्रिड मोड में रैली करने की प्लानिंग कर रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इन वर्चुअल रैलियों में जोड़ा जाएगा.

बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी डिजिटल रैलियों के जरिये लोगों को कनेक्ट करने की प्लानिंग कर रही है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैलियों का सीधा प्रसारण करेगी. प्लानिंग के तहत पार्टी के बड़े नेता छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित सीधा करेंगे. इस दौरान इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. फिर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. पार्टी को उम्मीद है कि इस तरह रैलियों के जरिये वह एक से दो लाख लोगों के बीच प्रचार कर लेगी. इसके अलावा इन भाषणों को बार-बार दिखाया जाएगा.

बता दें कि 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच उत्तरप्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश के 403 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. 60 निर्वाचन क्षेत्रों वाले मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी. 117 विधानसभा क्षेत्रों वाले पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 14 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. इन सभी राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी.

पढ़ें : विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details