दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा

अहमदाबाद सीरियल बम धमाका (Ahmedabad serial blast) मामले में अदालत (Ahmedabad blast verdict) ने 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts death penalty) सुनाई है. गुजरात की विशेष अदालत 2008 के इस बम धमाके के मामले (Ahmedabad serial bomb blast) में 14 वर्ष बाद फैसला सुनाया है.

ahmedabad court
अहमदाबाद कोर्ट

By

Published : Feb 18, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 12:09 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात की विशेष अदालत ने 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad serial bomb blast) मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts death penalty) सुनाई है. 14 साल पुराने मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था. 38 दोषियों को फांसी की सजा (2008 Ahmedabad serial bomb blast quantum of sentence) सुनाई गई है. 11 दोषियों को उम्र कैद (11 convicts life term) की सजा सुनाई गई है.

क्या है पूरा मामला
यह मामला 26 जुलाई 2008 का है जब अहमदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में एक घंटे के भीतर 21 सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इस धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस विस्फोट में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. देश में इतने कम समय में इतने धमाके पहले कभी नहीं हुए थे. एक घंटे के अंदर अहमदाबाद में 21 धमाके हुए थे. पुलिस ने अहमदाबाद में 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां विभिन्न स्थानों से बम बरामद किए गए थे. अदालत द्वारा सभी 35 प्राथमिकी को मर्ज करने के बाद मुकदमा चलाया गया, क्योंकि पुलिस जांच में दावा किया गया था कि 'वे एक ही साजिश का हिस्सा' थे.

यूपीए सरकार के दौर में पीएम मनमोहन का दौरा
इस हमले के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आतंकियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. गुजरात के मौजूदा डीजीपी आशीष भाटिया के नेतृत्व में बेहतरीन अफसरों की टीम बनाई गई. विस्फोट के बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह 27 तारीख को अहमदाबाद के दौरे पर आए थे.

यह भी पढ़ें-2008 Ahmedabad Serial Blasts Case: 14 साल बाद आया फैसला, 49 आरोपी दोषी और 28 बरी

पीएम मनमोहन सिंह के आने के बाद 28 जुलाई को गुजरात पुलिस की एक टीम बनाई गई और महज 19 दिनों में 30 आतंकियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया. इसके बाद बाकी आतंकी समय-समय पर पकड़े जाते रहे हैं. अहमदाबाद में हुए धमाकों से पहले इंडियन मुजाहिदीन की इसी टीम ने जयपुर और वाराणसी में धमाकों को अंजाम दिया था. देश के कई राज्यों की पुलिस इन्हें पकड़ने में लगी हुई थी, लेकिन ये एक के बाद एक ब्लास्ट करते चले गए. अहमदाबाद धमाकों के दूसरे दिन यानि 27 जुलाई को सूरत में सीरियल ब्लास्ट हुए, लेकिन टाइमर में गड़बड़ी की वजह से ये धमाके नहीं हो पाए.

Last Updated : Feb 18, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details