दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेही में होगा तैयार - tiger reserve news of madhya pradesh

मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली में स्थित नौरादेही अभ्यारण्य में से गुजरने वाले रेहली- जबलपुर मार्ग के लिए सिवनी के पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं. करीब 1000 करोड़ की लागत से 20 किमी मार्ग पर बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर की सर्वे की तैयारी चल रही है. (elevated corridor in Nauradehi sanctuary) (Rehli Jabalpur route in Nauradehi sanctuary) (Minister Gopal Bhargava proposed corridor)

elevated corridor in Nauradehi sanctuary
नौरादेही अभ्यारण में बनेगा 20 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर

By

Published : May 20, 2022, 7:24 PM IST

सागर।नौरादेही अभयारण्य से गुजरने वाले रेहली जबलपुर मार्ग की चौड़ाई काफी कम है. एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से मार्ग की चौड़ाई बढ़ जाएगी और अभयारण्य के जानवरों के आवागमन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. मंत्री गोपाल भार्गव के अनुसार नीचे से अभयारण्य के जानवरों के आवागमन के लिए व्यवस्था रहेगी और एक फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा, जिस पर वाहनों का आवागमन होगा.

नौरादेही अभ्यारण में बनेगा 20 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर

क्यों बनाया जा रहा है एलिवेटेड कॉरिडोर :नौरादेही अभ्यारण्य मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण हैं, जो सागर,दमोह और नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ है. करीब 1197 किमी क्षेत्रफल के अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी चल रही है, जिसका प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है. रेहली- जबलपुर मार्ग नौरादेही अभयारण्य के बीच से गुजरता है. इस मार्ग का करीब 20 किमी हिस्सा अभ्यारण्य की सीमा के भीतर है, जिसकी चौड़ाई काफी कम है. भोपाल से जबलपुर को जोड़ने वाले मार्गों में इस मार्ग की लंबाई सबसे कम है और वाहन चालकों के लिए ये किफायती सौदा होता है. लेकिन नौरादेही अभ्यारण्य में मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरने में कतराते हैं.

नौरादेही अभ्यारण में बनेगा 20 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर
नौरादेही अभ्यारण में बनेगा 20 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर

सिवनी के पेंच नेशनल पार्क से मिली प्रेरणा :पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र की बड़ी समस्या के निराकरण के लिए कई सालों से परेशान हैं सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में एनएचएआई द्वारा बनाया गया लाइट एंड साउंड प्रूफ नेशनल हाईवे गोपाल भार्गव के लिए प्रेरणा बना है नेशनल पार्क से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 गुजरता है। मोहगांव से खवासा तक 29 किमी का लाइट एंड साउंड प्रूफ नेशनल हाईवे तैयार किया गया है. पेंच नेशनल पार्क से गुजरने वाले 3.5 किमी क्षेत्र में 14 एनिमल अंडरपास, 58 पुलिया और 18 एनिमल क्रॉसिंग कलवर्ट बनाए गए हैं. इसमें जानवरों के निकलने की अलग सुविधा और वाहनों के लिए निकलने अलग मार्ग है. खास बात ये है कि भारी वाहनों का शोरगुल और लाइट जानवरों के लिए परेशानी का सबब ना बने,इसलिए इसे लाइट एंड साउंड प्रूफ बनाया गया है.

साभार (थंबनेल): आर्टिकल में थंबनेल के लिए फोटो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुधांशु यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल Sudhanshu Yadav, IFS @sudhanshu_ifs से ली गई है.

मंत्री गोपाल भार्गव ने रखा है एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव :अपने विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी समस्या के निराकरण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने नौरादेही अभ्यारण्य में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं। आगामी अनुपूरक बजट में सर्वे के लिए बजट प्रावधान की संभावना है। एलिवेटेड कॉरिडोर के सर्वे के लिए ही करीब 2 से 4 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है। करीब 20 किमी मार्ग पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर 1000 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्यों बोले- हम अब उस्ताद की भूमिका में हैं. कोई दांव-पेंच सीखना हो तो आ जाना

क्या कहना है पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का :मंत्री गोपाल भार्गव कहते हैं कि नौरादेही अभयारण्य से गुजरने वाला सड़क मार्ग पर काफी सकरा है। हमें पर्यावरण विभाग से उसके चोड़ीकरण की अनुमति नहीं मिल रही है। इसलिए हमने एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके सर्वे के लिए दो से चार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना है, तो जल्दी हो जाएगा। हम इसको इस तरह बनाएंगे कि नीचे से अभ्यारण्य के जानवर निकलेंगे और ऊपर से वाहनों की आवाजाही होगी।बाइट -- गोपाल भार्गव - पीडब्ल्यूडी मंत्री।नोट - अभ्यारण्य के थंबनेल और वीडियो रैप से भेज रहा हूं।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details