दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के 20 नागरिक गिरफ्तार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से यह भी अपील की कि वह बिना पूर्ववृत्त जांच के या फिर किरायेदार सत्यापन फॉर्म भरवाए अपने परिसर को किराये पर न दें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 7:43 PM IST

पणजी :गोवा में बिना किसी वैध दस्तावेज के गैर-कानूनी तरीके से रहने वाले बांग्लादेश के 20 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले एक सप्ताह तटीय राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस मामले के संबंध में कईं लोगों के गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि बिना किसी वैध दस्तावेज के पकड़े गये, इन नागरिकों को जल्द बांग्लादेश वापस भेज दिया जाएगा. सावंत ने कहा, 'पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के 20 नागरिकों को गिरफ्तार किया है और ऐसे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.' उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्वासन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सूचित किया गया है.

साथ ही, मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी अपील की कि वह बिना पूर्ववृत्त जांच के या फिर किरायेदार सत्यापन फॉर्म भरवाए अपने परिसर को किराये पर न दें. इस बीच, सावंत ने गोवा में 'स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर' अभियान के दौरान किये गये प्रयासों की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समुद्र तटों को साफ रखने के मकसद से एकजुट हो कर काम कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details