चेन्नई : कस्टम अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये के सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
आयुक्त सीमा शुल्क के कार्यालय के मुताबिक शारजाह से एयर अरेबिया की उड़ान से पहुंचे मैंगलोर के मोहम्मद अराफात (24) को संदेह होने पर अफसरों ने निकलने वाले द्वार पर रोका. इस दौरान उसके सामान में कॉर्टन बॉक्स की जांच करने एक रिचार्जेबल इमरजेंसी लाइट मिली जो असामान्य रूप से भारी प्रतीत हो रही थी.
पढ़ें -नारदा केस : सीबीआई कोर्ट ने चारों आरोपियों को जमानत दी
रिचार्जेबल इमरजेंसी लाइट को तोड़ने पर अंदर एक काली बैटरी मिली. उस बैटरी के अंदर चांदी की परत वाली 18 आयताकार सोने की प्लेट मिलीं. इतना ही नहीं चांदी की परत हटाने पर 2.39 किलो 24 कैरेट शुद्धता का सोना बरामद किया गया. इसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त किया गया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है. वहीं सोना लेकर आने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.