दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां के इलाज के लिए भटक रहा 15 वर्षीय बच्चा , लोगों से लगाई मदद की गुहार

कर्नाटक स्थित कलबुर्गी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 15 वर्षीय बच्चा चेन्नाबासु के पिता (शिवलिंगस्वामी ) ने अपना पत्नी धनलक्ष्मी को 5 महीने पहले जिंदा जला कर खुद आत्महत्या कर ली थी.अब बच्चा मां के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है. उसने लोगों मदद की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 7, 2021, 8:42 AM IST

मां के इलाज के लिए भटक रहा 15 वर्षीय बच्चा
मां के इलाज के लिए भटक रहा 15 वर्षीय बच्चा

बेंगलुरु :कर्नाटक मेंएक 15 साल का बच्चा अपनी मां के इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. बता दें, राज्य के कलबुर्गी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 15 वर्षीय बच्चा चेन्नाबासु के पिता (शिवलिंगस्वामी ) ने अपना पत्नी धनलक्ष्मी को 5 महीने पहले जिंदा जला कर खुद आत्महत्या कर ली थी.

धनलक्ष्मी का इलाज बसवेश्वर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं शिवलिंगस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई थी. 'स्वस्थ कर्नाटक योजना' पर महिला का ऑपरेशन होना था, लेकिन शरीर में ब्लड की कमी के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन नहीं किया. बता दें पहले महिला का इलाज बीदर में ब्रिम्स (बीदर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में किया जा रहा था, लेकिन उन्हें 29 मई को कलबुर्गी के बसवेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चे से ₹30,000 का बिल देने का आग्रह किया है.

एक तरफ मां बिस्तर पर अपने दो बच्चों के भविष्य के लिए रो रही है वहीं दूसरी ओर छोटे बच्चे अपनी मां के लिए रो-रो कर कह रहे है कि, 'अगर हमने अपनी मां को खो दिया, तो मैं और मेरा भाई अनाथ हो जाएंगे'.

पढ़ें : तेलंगाना : वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान शादी करने के बाद युवती की मौत

मासूम ने लोगों से गुहार लगाई है कि मां की हालत बिगड़ती जा रही है और वह जिंदगी और मौत के बीच जीने के लिए संघर्ष कर रही है.कृपया मेरी माँ को बचाने में मेरी मदद करें. जो साथी मदद चाहते हैं वे इस फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं:

मदद के लिए इस नंबर पर फोन करें -9379379859-चेन्नाबासु

ABOUT THE AUTHOR

...view details