दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार या माता-पिता के कोविड संक्रमित होने पर कार्मिकों को मिलेगा 15 दिन का अवकाश

केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के लिए नई घोषणा की है. इसके अनुसार यदि उनके परिवार के किसी सदस्य / माता-पिता को कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें 15 दिनों की छुट्टी मिलेगी. वे विशेष आकस्मिक अवकाश लेने के पात्र हो सकेंगे.

By

Published : Jun 9, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:55 PM IST

etv bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता या परिवार का कोई आश्रित सदस्य यदि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो वे उस स्थिति में 15 दिनों के विशेष आकस्मिक अवकाश (एससीएल) लेने के लिए पात्र होंगे. कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है, 'यदि परिवार के किसी सदस्य / माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है और यह 15 दिनों का एससीएल खत्म हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी कर्मचारी को अपने उस रिश्तेदार के अस्पताल से छुट्टी मिलने तक कोई अन्य छुट्टी दी जा सकती है.'

मंत्रालय ने कोविड महामारी के दौरान इलाज, अस्पताल में भर्ती, पृथक-वास आदि के बारे में उसके सामने कई तरह की जिज्ञासाएं सामने आने पर विस्तृत आदेश जारी किया है. उसने सरकारी कर्मचारियों के सामने आ रही परेशानियों को भी ध्यान में रखा है.

आदेश में कहा गया कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो जाता है और वह घर में पृथक-वास या अन्यत्र पृथकवास में है तो उसे 20 दिनों तक की परिवर्तित छुट्टी दी जा सकती है.

उसमें कहा गया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाया जाता है और वह घर में पृथक -वास में है और उसे अस्पताल में भी भर्ती किया जाता है तो उसे संक्रमित पाये जाने के समय से 20 दिनों तक के लिए परिवर्तित अवकाश/ एससीएल/ अर्जित अवकाश दिया जा सकता है.

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए जारी किये गये इस आदेश में कहा गया है कि यदि कोविड संक्रमित पाये जाने के 20 वें दिन बाद भी सरकारी कर्मचारी को अस्पताल में रखना पड़ता है तो उसे इस संबंध में दस्तावेजी सबूत के आधार पर परिवर्तित अवकाश मिलेगा.

सात जून के इस आदेश के मुताबिक यदि सरकारी कर्मचारी के माता-पिता या कोई आश्रित परिवार का सदस्य यदि कोविड संक्रमित पाया जाता तो उसे 15 दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा.

उसमें कहा गया है कि यदि सरकारी कर्मचारी किसी कोविड-19 संक्रमित के सीधे संपर्क में आता है और घर में पृथक वास पर है तो उसे सात दिनों के लिए ड्यूटी/वर्क फ्रोम होम माना जाएगा.

(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें :निजी अस्पतालों को टीका वितरित करने का अधिकार केंद्र ने अपने पास क्यों रखा है : ममता

Last Updated : Jun 9, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details