दिल्ली

delhi

Fake Buildings Scam in Ahmedabad: फर्जी इमारतों के 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2023, 4:56 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद से फर्जी इमारतों में 1400 करोड़ रुपये के घोटाला करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड को मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 17 मार्च तक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अहमदाबाद: जीएसटी विभाग ने थोडे दिन पहले अहमदाबाद में नाडोल ट्रेडर्स, मंगलम इम्पैक्ट और श्री एंटरप्राइजेज पर छापा मारा था. इस घोटाले के मास्टरमाइंड राकेश चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 1,400 करोड़ रुपये की फर्जी इमारतों के जरिए 41 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट पास कराने के घोटाले के मास्टरमाइंड राकेश कुमार चोकसी को गिरफ्तार कर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी का 17 मार्च तक रिमांड मंजूर कर लिया है.

राकेश कुमार चंदूलाल चोकसी ने तीन फर्जी फर्में खड़ी की थीं. आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फर्में बनाई गईं. इस फर्जी फर्म के आधार पर जीएसटी नंबर हासिल कर उसका गलत इस्तेमाल कर घोटाले को अंजाम दिया गया. सेवाओं या सामानों के आदान-प्रदान के बिना केवल कागज पर लेनदेन दिखाकर 1,400 करोड़ रुपये का फर्जी बिल्डिंग घोटाला किया गया.

जीएसटी विभाग ने अहमदाबाद में आरोपी राकेश चोकसी की फर्मों और उनके आवास पर छापा मारा. आरोपी राकेश चोकसी अहमदाबाद के सेटेलाइट एरिया के कला तीर्थ अपार्टमेंट में रहता है.

जीएसटी विभाग की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. आरोपी ने अपनी सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड के केबिन में सारे दस्तावेज छुपाने की व्यवस्था की थी, जहां उन्हें डिजिटल दस्तावेज, लैपटॉप, आपत्तिजनक खाते और दस्तावेज समेत अन्य सामान मिला. सुरक्षा केबिन में छिपे डिजिटल उपकरणों सहित सभी दस्तावेज व सभी दस्तावेज जब्त कर सुरक्षा गार्ड के बयान भी लिए गए हैं.

राकेश चोकसी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी को मेट्रो कोर्ट में पेश करने के लिए 17 मार्च तक की रिमांड दी गई है. रिमांड पूरा करने के बाद आरोपी को दोबारा मेट्रो कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगर दोबारा रिमांड दिया जाता है तो आगे की कार्यवाही के बाद पता चलेगा कि आगे की न्यायिक प्रक्रिया क्या होगी.

यह भी पढ़ें:गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त: सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details