दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 साल के बेटे ने मां-पिता को उतारा मौत के घाट - पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस पूछताछ में किशोर ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

बेंगलुरु
बेंगलुरु

By

Published : May 8, 2021, 2:01 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस पूछताछ में किशोर ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

बता दें कि हनुमंतराय (42) और होन्नम्मा (34) वे मृतक दंपति हैं, जो अपने ही बेटे के हाथों मौत के घाट उतार दिए गए. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी यादगिरी जिले के सुरपुर के रहने वाले थे. हनुमंतराय और उनकी पत्नी होन्नम्मा बैंगलोर जिला कार्यालय में काम करते थे. वह कार्यालय के बगल वाले शेड में ही रहते थे.

पढ़ें-ऑक्सीजन पर संशोधन करने वाले वैज्ञानिक की ऑक्सीजन की कमी से मौत

दरअसल, हनुमंतराय ने इलाके के लड़कों के साथ घूम रहे अपने बेटे को उन लोगों के साथ रहने से मना किया और पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही. दोस्तों के सामने पिता से हुए अपमान से गुस्साए बेटे ने देर रात एक बड़ा पत्थर पिता समझ अपनी मां के सिर पर दे मारा. मां की मौत के बाद बेटे ने पिता को भी मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस पूछताछ में किशोर ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details